साल 2031 पर आधारित कॉमेडी साइंस फिक्शन सीरीज है ‘ओके कंप्यूटर’
आनंद गांधी की नई वेब सीरीज 'ओके कंप्यूटर काफी चर्चा में है। जैकी श्रॉफ, राधिका आप्टे, विजय वर्मा और रसिका दुग्गल की इस सीरीज की कहानी भविष्य की है और इसका ट्रेलर एक सवाल छोड़ जाता है कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की कंप्यूटर का दिमाग किसी की हत्या कर सकता है? इस फिल्म के बारे में क्या कहती हैं राधिका सुने उनकी जुबानी