प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2021 की जमकर की तारीफ
चौरी चौरा महोत्सव से वर्चुअली जुड़े पीएम नरेन्द्र मोदी ने चौरी चौरा पर एक डाक टिकट जारी किया। उन्होंने रिमोट कंट्रोल से टिकट के प्रारूप का अनावरण किया। पीएम मोदी ने भोजपुरी में...प्रमाण करत बानीं...कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने पीएम ने एक फरवरी को संसद में पेश वर्ष 2021 के बजट की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बजट कोरोना काल की चुनौतियों से निपटने के हमारे अभियान को नई गति देने वाला है। विशेषज्ञ कह रहे थे कि कोरोना काल में इतना बोझ पड़ा है कि नागरिकों पर कर बढ़ाना ही होगा। लेकिन कोई बोझ नहीं बढ़ाया गया। इसके उलट सरकार ने ज्यादा से ज्यादा खर्च करने का फैसला लिया। यह खर्च देश में चौड़ी सड़कें बनाने के लिए होगा। आपके गांवों, शहरों को मंडियों से जोड़ने के लिए होगा। पुल, रेल पटरी, नई टे्रन, नई बसें चलाई जाएगी।