किसान आंदोलन पर शिव प्रताप शुक्ला का तंज, कहा- आंदोलन विपक्ष की सोची समझी साजिश
पूर्व वित्त राज्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने किसान आंदोलन पर तंज कसा है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये किसान आंदोलन विपक्ष की सोची समझी साजिश है. सरकार किसानों को मनाने के लिए इसलिए नहीं जा पा रही है, क्योंकि सोते हुए को जगाया जा सकता है. लेकिन, जो सोने का नाटक कर रहा हो, उसे जगाया नहीं जा सकता है. जब वहां पर आंदोलन करने वाले लोग सीधे ये कह रहे हैं कि पहले बिल वापस लिया जाय और बिल में किसानों के हित की बात को सुनने को तैयार नहीं हैं. तो क्या किया जा सकता है.